हसपुरा थाना में जनता दरबार लगाकर मामले का किया गया निपटारा,

ठंड को लेकर विवाद के मामला में फरियादियों की उपस्थिति कम रही।
दैनिक समाज जागरण, संवाददाता सत्य देव सिंह, हसपुरा औरंगाबाद (बिहार ) 7 जनवरी 2023:- हसपुरा थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीनी विवाद मामले का सुनवाई किया गया। सीओ शोभा कुमारी,एस आई श्रीपति मिश्रा, अंचल सहायक समीरूद्दीन अंसारी ने प्रखंड के विभिन्न गांव से आये लोगों का फरियाद को सुनवाई की। सीओ ने बताया कि मुस्लिमाबाद के आयशा खातुन एवं जलालुद्दीन अंसारी पिछले कई तारिख से अनुपस्थित रहने को लेकर दोनों के बीच विवाद को समाप्त कर दिया गया। वहीं रैयती भूमि से संबंधित विवाद लेकर आते चहुंटा गांव निवासी रामजन्म राम एवं भुषण राम को पुरी कागजात के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया। सीओ ने बताया कि ठंड को लेकर विवाद का मामला में फरियादियों की उपस्थिति कम रही।