सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ममुआ गांव में आयोजित श्री अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है संचालन कार्य कर रहे है आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ग्राम वासियों के साथ मंगल कलश शोभायात्रा से यज्ञ का प्रारंभ किया गया है यज्ञ कर्ता पंडित दीपेंद्र देव विद्यार्थी एवं ग्राम वासियों के अथक प्रयास मेहनत से आचार्य गीतों के वैदिक मत्रों से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा यज्ञ के मुख्य यजमान हेमनाथ देव पांडेय 51 कलश के साथ सैकड़ो ग्राम वासियों महिलाओं के साथ ध्वज पूजन एवं गांव की प्रदक्षिणा किया गया मंडप प्रवेश पंचांग पूजन संपन्न किया गया श्री राम कथा प्रवचन के लिए चित्रकूट से पधारे श्री तुलसी किंकर महाराज के द्वारा श्री राम कथा का प्रारंभ किया गया।
चित्रकूट धाम एक बार त्रेता युग माही, शंभू गए कुंभा ऋषिपाही
देवाधिदेव महादेव सती के साथ श्रीराम कथा अगस्त ऋषि के आश्रम में गए अर्थात हर मनुष्य को श्री राम कथा सुनना चाहिए इस शुभ अवसर पर सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।