उप जिलाधिकारी ग्राम सभा की भूमि नाप करके अलग करने के लिए टीम गठित करेंगे।

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। उप जिलाधिकारी कुंडा ने सिया में विवादित खाता सं १३५५
को नाप कर अलग करने के लिए एक टीम गठित करने की बात कही।मामला यह है कि गाटा संख्या१३५५ तीस बीघे से ऊपर का रकबा है जिसमें ४० से से अधिक भूमिधर किसान हैं जो ५० वर्षों से काबिज चले आ रहे हैं।कुछ खेती करते हैं तो कुछ ऊसर होने के कारण खाली छोड़ रखे हैं ।इसी खाते में ग्रामसभा की भी जमीन है जिसे भूमिधर किसान ही अपने कब्जे में कर रखे हैं ।संयोग से इसी में सड़क भी निकल गयी है ।कास्तकारों ने सड़क की की जमीं न को ऊंचे दामों में बेच कर रूपया कमा लिया और ग्राम समाज की जमीन भी हड़प गये ।यह बात जब कुंडा के एस डी यम के कान में पहुंची तो मौके पर एक विवाद के निस्तारण हेतु पहुंचे तब पता चला कि शिकायत कर्ता मात्र दस बिस्वा कास्तकार है लेकिन कब्जे में चार बीघे करीब जमीन है । स्थानीय जांच पड़ताल में पता चला कि शिकयत कर्ता अपनी जमींन बेंच चुका है अब अतिरिक्त निर्माण भी कर रहा है ।भारी संख्या में काश्तकारों की मौजूदगी में नाप के लिए टीम गठित कर नापकर ग्राम सभा की भूमि को अलग कराने की बात कही ।