चितरा कोलियरी विस्तार के लिए विस्थापित परिवार ने खुद गिराया अपना मकान.

समाज जागरण, सुदर्शन कुमार संवाददाता चितरा, देवघर

चितरा देवघर – एस पी माइंस चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर गांव के विस्थापित श्याम सुंदर मरांडी ने कोलियरी के विस्तार और विकास के लिए अपना मकान खाली कर दिया । जिसे महाप्रबंधक ए के आनंद, कोलियरी अभिकर्ता राम शुभग चौधरी, सेफ्टी इंचार्ज सुनील सिंह और आजसू के पालाजोरी के प्रखंड अध्यक्ष सह विस्थापित नेता अरुण महतो की मौजूदगी में बुलडोजर से गिरा दिया गया । साथ ही मौके पर ही कोलियरी प्रबंधन की ओर से विस्थापित परिवार श्यामसुंदर मरांडी को मुआवजा राशि के रूप में 13 लाख का चेक प्रदान किया गया । इस दौरान चित्रा कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के विस्थापित परिवार चितरा कोलियरी के विकास और विस्तार के लिए प्रबंधन का भरपूर सहयोग करते हैं । साथ ही कहा कि कोलियरी प्रबंधन भी विस्थापित परिवार के विस्थापन में आने वाली हर समस्या के समाधान में भरपूर सहयोग का वादा करता है ।