दैनिक समाज जागरण 24.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
सरकार की योजनाओं, सुविधाओं, सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 12 पंचायत टीबी मुक्त घोषित किए गए हैं। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिला के 12 टीबी मुक्त पंचायतों के मुखियागण को कार्यलय कक्ष में स्मृति चिन्ह, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया । साथ ही सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओ.पी केशरी एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला को वर्ष 2030 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है, पूरे जिला को टी.बी मुक्त करने की दिशा में भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वहन करें ।
विदित हो कि घाटशिला का धरमबहाल पंचायत, डुमरिया के खड़िदा, बड़ाकांजिया एवं बांकीशोल, मुसाबनी का नॉर्थ बादिया, वेस्ट बादिया एवं नॉर्थ ईचड़ा, बोड़ाम के पोखोरिया, पटमदा के कमलपुर, चाकुलिया का विरदोह, गोलमुरी सह जुगसलाई का धरमबहाल और बहरागोड़ा के मौदा पंचायत टीबी मुक्त घोषित हुए हैं । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने मुखियागण को सम्मानित करते हुए अभियान में उनके परस्पर सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि टी.बी मुक्त पंचायत बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ आप सभी ने महत्वपूर्ण निभाई। उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाना हो या सरकारी संस्थाओं के माध्यम से सरकार की सुविधाओं, सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में आप सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग इसी तरह से प्रशासन को मिलेगा ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं स्वरोजगार, पशुपालन, कृषि व अन्य सेवा क्षेत्र में भी जिला बेहतर कर सके।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओ.पी केशरी, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांड व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।