कर्मनिष्ठा फाउंडेशन करेगा आयोजित
महिलाओं के स्वरोजगार के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रही कर्मनिष्ठा फाउंडेशन सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रतिबद्ध है ।
फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों में नृत्य कला कौशल को विकसित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 27 अप्रैल को संभाग स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता (बॉलीवुड गानों में फ्री स्टाइल) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित होगी प्रथम वर्ग- 3 से 6 आयु वर्ग, द्वितीय वर्ग- 7 से 10 आयु वर्ग एवं तृतीय वर्ग 11 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए निर्धारित है । प्रथम राउंड में प्रविष्टि ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से होगी । प्रथम राउंड से सेलेक्ट होने वाले बच्चों को फाइनल राउंड के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। फाइनल राउंड में सिलेक्ट होने वाले बच्चों की सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी।
ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में बच्चों को प्रतिभागी बनाएं ।
प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों के लिए आकर्षक शील्ड और अन्य गिफ्ट रखे गए हैं । विस्तृत जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
डॉ. प्रियंका त्रिपाठी 7000103541
सोनिया शाकिर- 9179365786
मनीषा चौबे- 9425181127
नीतू साहा- 9399687269
सुगंधिता सराफ- 9009437112