लालजी तिवारी
उमरिया – नगर की पहचान खूबसूरत सड़को एवं साफ सफाई से होती है। उमरिया नगर को स्वच्छता के पायदान में लाने के लिए नगर पालिका उमरिया ने कमर कस ली है । नगर पालिका प्रशासन व्दारा सार्वजनिक स्थलों की प्रतिदिन साफ सफाई कराई जा रही है । स्टार रेटिंग के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है । जागरुकता के साथ नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया किशन सिंह ने बताया कि नगर में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए नगर के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी व्वाइंट की व्यवस्था की गई है। जहां पर नगरवासी स्वच्छता का संदेश पढ़ने के साथ ही सेल्फी ले रहे है और नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ले रहे है । इसी तरह स्वच्छता संबंधी होर्डिग्स के माध्यम से भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है । जिला मुख्यालय स्थित पुराना कलेक्टर बंगला के पास कबाड़ से जुगाड़ करते हुए बाघ, जिराफ, हिरण, गाय की आकर्षक आकृतियां तैयार की गई है जो वहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । नगर के सड़को की सुबह एवं रात्रिकालीन साफ सफाई की जा रही है ।