प्रिंट से अधिक की कमाई विभाग को, अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन ने किया खुलासा

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़,दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।प्रखंड के हॉस्पिटल चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में प्रिंट से अधिक वसूली की शिकायत काफी दिनों से चल रही है।सेल्समैन धीरज कुमार से अतिरिक्त चार्ज लेने पर ग्राहकों के द्वारा जब बिल मांगा जाता है तो बिल नहीं दिया जाता।पूछने पर सेल्समैन ने बताया आप से जो अतिरिक्त चार्ज लिया जाता वो उत्पाद विभाग के लिए ले रहे है।180 ml में 10 रुपए,370 ml में 20 रुपए और 750 की बोतल में 60 की अतिरिक्त वसूली की जा रही है।वही सेल्समैन के द्वारा ग्राहकों को नसीहत दी जाती है आपको केस करना है कीजिए।हम समझ लेंगे।

Leave a Reply