समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी में गेहूं का बाल उड़ते हुए नजर आए। आलम ये रहा कि रखा हुआ गेहूं की फसल तितर-बितर हो गया।जिससे किसान परेशान होता दिखाई दिया।
रविवार के सुबह आई तेज आंधी और आधे घंटे की बारिश ने किसानों के समक्ष परेशानी खड़ी कर दी आंधी में गेहूं की कटी फसले जो खेत में छोड़ी गई थी वह उड़कर तीतर भीतर हो गई लेना के रूप में किसान कटाई करके फसल को खेत में छोड़े हुए थे ताकि तेज धूप लग जाने के बाद मड़ाई में आसानी होती है उन किसानों को भी परेशानी हुई ।तो वही तेज हुए बारिश ने गेहूं के फसल को पूरी तरह से भिगो दिया।जिन्होंने बोझ नहीं बांधे थे तेज हवा के चलते गेहूं का फसल दूसरे के खेतों में चले गए। किसानों को कहना था कि अब इन गेहूं के गांठ को फिर से सुखाना होगा तभी मड़ाई आसानी से हो पाएगी।
मौसम ने ली करवट,थ्रेसिग का काम अकस्मात हुआ ठप
पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और लू के बाद रविवार को सुबह जब मौसम ने अकस्मात करवट ली तो एक तरफ जहां लोगों को लू और गर्मी से राहत मिली वहीं खेती किसानी का काम ठप्प हो गया।इधर बीच थ्रेसिंग का काम तेजी से हो रहा था। गांव गांव खेत में कटाई मड़ाई चल रही थी। पावर थ्रेसर और हार्वेस्टर की मदद से कटाई जोरों पर थी। आंधी और बारिश के कारण फसलों को भीग जाने के बाद मड़ाई कटाई बंद हो गई है।
बोझ को खोल कर होगा सुखाना
क्षेत्र के किसानों ने बताया रविवार को सुबह आई तेज आधी और बारिश ने गेहूं बांधी गई बोझ को पूरी तरह से भिगो दिया अब फसल की मड़ाई करने के बोझ को खोल कर फसल को सूखना पड़ेगा जिससे मजदूरी में वृद्धि के साथ साथ उत्पादन भी प्रभावित होगी।
किसानों के माथे पर दिखी चिंता की लकीर
अपने वर्ष भर के अनाज उपलब्ध कराने के लिए किसान कड़ी मेहनत करके गेहूं का फसल उगता है लेकिन प्राकृतिक का मार से उसे लाचार होना पड़ता हैं।तो वहीं सरकार द्वारा फसल बीमा कराने के बाद भी समय पर जांच नहीं हो पाने के कारण मुआवजा नहीं मिल पा रहा।किसान आशुतोष सिंह और दीनानाथ सिंह ने बताया कुछ दिन पूर्व आधी से चार विश्वा फसल का नुकसान हुआ था तो वही शिकायत करने पर पूरी फसल को खेत में वैसे ही छोड़ने की बात कही गई थी लेकिन आज तक कोई कर्मचारी सर्वे करने नहीं आया लेकिन आज आई बारिश और आधी से पूरे दो बीघा फसल चौपट कर दिया।
किसानों के फसल नुकसान की होगी भरपाई
संगम सिंह जिला कृषि अधिकारी वाराणसी ने बताया जिन्होंने फसल बीमा करवाया है वह फसल नुकसान की शिकायत जरूर करे सर्वे कर सभी किसानों का भुगतान किया जाएगा। आज भी हुई बारिश से नुकसान का शिकायत किसान जरूर करे।
आंधी से टूटा तार बिजली आपूर्ति बाधित
रविवार को सुबह चली तेज हवा के कारण कई स्थान पर बिजली का तार टूट जाने से रामेश्वर महादेव फीडर से जुड़े गांव आपूर्ति बाधित हो गई थी जो देर शाम तक मरम्मत के बाद बहाल हुआ। अवर अभियंता कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया तेज हवा से कई खंभे धराशाई तो कई स्थान पर तार टूट गया था जिसे मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल किया गया।