पोषण के प्रति ध्यान देकर जागरूकता लाना ही कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई होगी।

*पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आंगनवाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समाप्त।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। जीवन मे पोषण के प्रति ध्यान देकर जागरूकता लाना ही कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई है।इसे हर हाल में जीतना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है।
उक्त बातें हरहुआ ब्लाक सभागार में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ के अंतर्गत 100आंगनवाड़ी के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बीडीओ हरहुआ दीनदयाल व ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
सीडीपीओ हरहुआ दिलीप केशरी ने बताया कि
100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया है।जिसमे ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्री को पोषण से उतपन्न खतरे, कुपोषण की पहचान ,चिन्हांकन,सैम प्रबंधन,शालापूर्व शिक्षा के अंतर्गत नवचेतना और आधारशिला के बारे में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही कार्यकर्ती की समस्याओं पर चर्चाकर उनके समाधान विषयक जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 ए0 जावेद व डॉ0 अरविंद ,डॉ0 शैलेन्द्र ने सन्तुलित पोषण आहार के साथ कुपोषण के लक्षण और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी दी।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स डायरेक्टर बाल विकास परियोजना हरहुआ दिलीप केशरी और मास्टर ट्रेनर के रूप में सुपरवाइजर इंदु यादव,आभा त्रिपाठी, चिंता पॉल, सुनीता मौर्या ने समाज से कुपोषण को दूर करने के लिए समय से गर्भवती व बच्चे के पोषण की जानकारी दी ताकि अपने केंद्रों पर आने वाले बच्चों को समय समय पर जांच कर उनके अभिभावक को जानकारी दे सके। प्रशिक्षण में कुल 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply