कुलदीप कुमार संवाददाता बड़कागांव
बड़कागांव : उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाई बलिया में बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय के प्रभारी सलीमुल्लाह और शिक्षकों मजाज़ अल्वी, मोतीलाल गिरी, जितेंद्र प्रसाद दांगी, परमेश्वर गिरी, रेणु कुमारी और कुमारी सुमन की उपस्थिति में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। सर्वसम्मति से आरव कुमार वर्मा को बाल संसद का अध्यक्ष चुना गया।
अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्रों का चयन हुआ। उज्जवल कुमार को प्रधानमंत्री, अंजली कुमारी को शिक्षा मंत्री, माही कुमारी को स्वच्छता मंत्री, समीक्षा कुमारी को पर्यावरण मंत्री, मानवी कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री और राशि कुमारी को पोषण मंत्री चुना गया। इसके अतिरिक्त, सदानंद कुमार को खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री, विशाल कुमार को सुरक्षा मंत्री, रोहित कुमार को कौशल विकास मंत्री और प्रीति कुमारी को छात्रवृत्ति मंत्री के रूप में चुना गया। मौके पर विद्यालय परिवार ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।