समाजवादी पार्टी द्वारा सिंधोरा में हुआ पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम
समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहाकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार स्नान करने वालों की गिनती मशीन से तो करा ली लेकिन भगदड़ की गिनती नही करा पाए। पीडीए झूठ और सामंतवादी व्यवस्था को समाप्त करने के लिए ही बनी है।
उक्त बातें शनिवार को पिंडरा विस क्षेत्र के सिंधोरा बाजार में पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहाकि आजादी के 75 वर्षो बाद भी संविधान में मिले अधिकारों से शोषित, दलित और पिछड़े समाज के लोग वंचित है। उन्होंने कहाकि आज भी युवा, किसान, महिलाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से वंचित है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहाकि गंगा को साफ करने वाले स्वयं ही गंदा हो गए है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि बाबा साहब ने संविधान में जो अधिकार दिया उसकी रोशनी हर लोगों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी पीडीए की है। सांसद प्रिया सरोज ने कहाकि संविधान को बदलने का जो षडयंत्र सरकार में शामिल लोग कर रहे हैं उसे कभी पीडीए सफल नही होने देंगे।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान व संचालन विस अध्यक्ष मनोज यादव ने किया।
जनचर्चा कार्यक्रम को प्रदेश सचिव कमलेश पटेल, भागीरथी यादव, आनंद मौर्य, हरीश मिश्रा, सन्तोष यादव, हरिओम सिंह मोनू, अवधेश पटेल, छेदी मौर्य, अभिषेक यादव, राकेश यादव, धर्मेंद्र , वंशलाल पटेल, राजेन्द्र पटेल, देवी मौर्य ने सम्बोधित किया।
इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।