महिलाओं को स्वरोजगार देकर उनके आत्मनिर्भर बनने में सहयोगी बनकर किया गया सम्मान

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड हरहुआ सभागार में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत प्रमुक प्रतिनिधि अमित उपाध्याय, उपायुक्त (स्वत: रोजगार) पवन कुमार सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) श्रीमती निर्मला एवं खण्ड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह की दीदियों श्रीमती सुनीता मौर्या एवं श्रीमती प्रेमशीला को प्रदान किया गया | विकासखण्ड बड़ागावं की ब्लाक मिशन प्रबंधक कुसुम झा को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही विभाग द्वारा स्वयं सहयता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु उक्त अवसर पर रिवोल्विंग फण्ड एवं सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि रु छ: करोड़ इन्क्यान्बे लाख अस्सी हजार का प्रतीकात्मक रूप से डेमो चेक उपलब्ध कराया गया।
उक्त चेक को महिलाओं की तरफ से विकासखण्सड हरहुआ की पायल व रेनु तथा विकास खण्ड चिरईगावं की सुनीता तथा विकासखण्ड पिण्डरा की पूनम ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम अन्तर्गत 443 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि एवं 91 समूहों को रिवोल्विंग फण्ड की धनराशि निर्गत की गयी।
कार्यक्रम में उपायुक्त (स्वत: रोजगार) द्वारा विभाग अंतर्गत महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं अन्य विभागों से समन्वय करते हुए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला ।क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि ने महिलाओं को नयी तकनीकी एवं मोबाइल को अपनी जानकारी एवं नए- नए आजीविका परक कार्य सीखने तथा उससे जोड़ने हेतु प्रेरित किया ।
परियोजना अधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को माननीय उप मुख्यमंत्री जी का शुभकामना सन्देश पढ़ कर सुनाया गया एवं अपने उदबोधन में महिलाओं को आगे आने , समाज की मुख्य धारा में जुड़ने हेतु आवाहन किया गया, साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महिलाओ के हित की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गयी।
सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण द्वारा शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह, पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी | कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) सुनील पाण्डेय, जिला प्रदीप केसरवानी, विक्रम सिंह, उत्कर्ष राव, रविन्द्र यादव, रत्नेश कुमार एवं सैकड़ों समूह की दीदियाँ उपस्थित रही।