कमाई का नशा, वो भी टूटेगा जिसकी ठीक है दशा

नगर परिषद की बैठक में लिए गए की महत्वपूर्ण निर्णय

पता नहीं विकास का जुनून सवार है, या कमाई का नशा नगर पालिका के ओहदेदारों को सिर्फ एक ही चीज दिखाई दे रही है, वह है विकास के नाम पर कार्य दिखाकर अधिकाधिक धन खर्च करना और अपना हित साधना। इसी तथा कथित जुनून या नसे का नतीजा है कि नगर पालिका में उसे शॉपिंग कंपलेक्स को भी ध्वस्त करने का मन बना लिया जो अभी भी अच्छी कंडीशन में है नया बस स्टैंड बनाकर उसे खंडहर कर देने वाले नगर पालिका के कारण धारों में उसे शॉपिंग कंपलेक्स को नेस्तनाबूद करने का निर्णय ले लिया है जिसका अभी सदुपयोग हो सकता है। नगर पालिका के जुनून का एक नतीजा बगईहा नाले का ध्वस्त हो चुका स्टॉप डैम भी रहा है। ऐसा नहीं है कि नगर पालिका ने नगर का विकास नहीं किया बहुत से ऐसे कार्य हुए हैं जिनकी लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी लेकिन बहुत से कार्य अभी भी लंबित में जो नगर पालिका की अदूरदर्शिता का बखान करते हैं।
फोटो
धनपुरी। स्थानीय पुराना चौकी के पास लगभग 10-12 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से बने शॉपिंग कंपलेक्स जो अभी भी मजबूत देखा जा रहा है को डिस्मेंटल करके और पीछे से पुनः नया शापिंग कांपलेक्स बनाने का निर्णय लिया है। जबकि लोगों का कहना है पुराना कांप्लेक्स 10-12 बर्ष अभी और चल सकता है।
बैठक मे निर्णय
नगर पालिका सभागार में गतदिनो परिषद की बैठक आहूत की गई। नगर पालिका के वार्डों के पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छावडा, नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, राम विशाल नापित, अकाउंटेंट इंजीनियर सोनी सहित नगर पालिका 28 वार्डों के पार्षद की उपस्थिति में परिषद कि बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं।
इनडोर स्टेडियम की बुकिंग
बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंडोर स्टेडियम को वातानुकूलित सर्व सुविधायुक्त कुछ सालो पूर्व करोड़ों की लागत से बनाया गया था। लाखों की लागत से लिफ्ट लगाया गया था जो एक दिन भी नहीं चला। आज भी बंद पड़ा है। लेकिन ऊंची ऊंची दीवारों में प्लास्टर की जगह एपीसी लगाकर भ्रष्टाचार किया गया था कुछ सालों में ही दीवारें जगह-जगह से टूटने लगी है एपीसी को हटाकर पुनः मेंटेनेंस कराया जा रहा है। नए वर्ष में इंडोर स्टेडियम का बुकिंग अब ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा।
कहां जाते हैं विद्युत उपकरण
नगर पालिका पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से विद्युत सामग्री क्रय की जाएगी जिसमें एलईडी बल्ब विद्युत अन्य सामग्री होगी। विद्युत सामग्री की खरीदी पर वार्ड वासियों का कहना है कि नगर पालिका के 28 वार्डों में कितने विद्युत पोल लगे हैं और कितने ऐसे विद्युत पोल हैं जिनमें एलईडी बल्ब विद्युत सामग्री लगाई जाती है जो हर साल इतनी भारी रकम से खरीदी होने के बाद भी वार्डों में विद्युत सामग्री नहीं मिलती है आखिर विद्युत सामग्री जाती तो जाती कहां है।
माॅडल रोड पर चर्चा
परिषद में एक बार फिर नरगड़ा पुल से बघ‌इया पुल तक माडल रोड बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। वार्ड नंबर 18 के पार्षद ने कहा कि 90 परसेंट लोग माडल रोड बनाये जाने के लिए तैयार है। सीएमओ ने कहा की जिन लोगो का मकान टूटना है उन लोगो को नोटिस दिया गया है दीवाली के बाद कहां से कहां तक टूेगा चिन्हित किया जाएगा। नगरवासियों का कहना है एक बार जो टूटना है टूट जाए। जितने लोगों को नोटिस दिया गया है सिर्फ उन्हीं लोगों से एक बार पूछ परख नगर पालिका करना चाहेगी।

Leave a Reply