रोजगार मेला का आयोजन 17 अप्रैल को।

समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह।

सोनभद्र। जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है की जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के आई0टी0आई0 पास ऑउट अभ्यर्थियों (उम्र 18 से 32 वर्ष) को रोजगार देने के लिए 17 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से शम्भूनाथ निजी आई0टी0आई0 कॉलेज, परासपानी, कोटा, डाला, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला (कैम्पस प्लेसमेंट) का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की मदरसन ऑटोमोटिव इलेस्टोमर्स टेक्नोलॉजी, नोएडा, उत्तर प्रदेश की कम्पनी प्रतिभाग करेगी। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कॉलेज के परिसर में लिया जायेगा। यह कैम्पस मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।

Leave a Reply