राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत भेलावारा पंचायत के भुताही मुरगाओं, उपरैली मुरगांव से मंगलवार को अखाड़ा अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो की सँख्या में महावीरी झंडे व पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के साथ सैकड़ो की तादाद में रामभक्त मोटरसाइकिल से विष्णुगढ़ के भुताही मुरगांव से कछुआ मुरगांव, उपरैली मुरगांव, नवाटांड़ मुरगांव से अस्पताल चौक से होते हुए महंत अखाड़ा चौक, चेडरा, सात माईल चौक, आठ माइल तथा विष्णुगढ़ के प्रमुख मार्गों से होते हुए गाजे बाजे के साथ एवं जय श्री राम, बजरंबली की जयकारे के साथ भव्य मंगला जुलूस निकाला गया। मंगला जुलूस के दौरान रामभक्तों ने पूरे अनुशासन में रहते हुए एक तरफ की सड़क आवागमन मुक्त रखी, ताकि राहगीरों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो। इसका विशेष रूप से ख्याल रखा गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से महादेव मंडल, सुखदेव मंडल, जयनाथ साव, हरिदास प्रसाद, दिनेश कुमार मंडल, प्रदीप प्रसाद, हेमलाल मंडल, किशोर मंडल, सोनू मंडल, पंकज मंडल, निर्मल महतो, नीतीश साव, सोनू कुमार, सरजू नायक, राजू साव, विवेक मंडल, राहुल कुमार, सीताराम गंझू, दामोदर महतो, जगन्नाथ महतो, जागेश्वर मंडल, गोविंद मंडल समेत सैकड़ो की सँख्या में लोग शामिल थे।