राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड के कुसुंभा पंचायत के एक गांव में एक पंद्रह वर्षीय किशोरी की मंगलवार को लगन होना था।उन्नीस अप्रैल को शादी थी जिसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन को मिली।जिसपर नाबालिग किशोरी की शादी रुकवाने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन ने पुलिस को जानकारी दी।जिसके हस्तक्षेप से शादी रुक गई।किशोरी की पिता ने शपथ पत्र देकर कहा वह अपनी पुत्री की शादी उसके अठारह वर्ष पूरे होने पर करेंगे।इससे पहले नहीं ।झारखंड सरकार द्वारा पारित बाल विवाह कानून का पालन करेंगे।जाहिर है नाबालिगों की शादी कराने की मनाही है जिसकी तहत नाबालिग किशोरी की शादी रुकवाई गई।