सामूहिक उपनयन संस्कार 17 को

ब्राह्मण समाज द्वारा श्री राम धाम सोहागपुर में भव्य आयोजन

धनपुरी। शहडोल जिला ब्राह्मण समाज के सौजन्य से श्री राम जानकी मन्दिर सोहागपुर वार्ड नं. 4 में दिनांक-17-02-2025 फाल्गुन कृष्ण पंचमी को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन सुनिश्चित है। जिन ब्राम्हण बंधुओं को अपने बालकों का उपनयन (व्रतबन्ध, कराना हो नीचे दिये गये दूरभाष (मो.) 9399072341 में संपर्क कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजन समिति के डॉ. रामकिशोर द्विवेदी शास्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक फरवरी 25 को सायं 5 बजे तक पंजीकृत बालकों को ही “सामूहिक इपन संस्कार में सम्मिलित होने की पात्रता होगी साथ ही समस्त सनातन धर्मावलंबियों हिन्दू संस्कृतिएवं संस्कार में आस्थावान भारत वंशियों से इस पुनीत कार्यक्रम भाग लेने एवं शारीरिक, आर्थिक व मानसिक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्री रामजानकी मन्दिर सोहागपुर में दिनांक 16-02-25 मृदाहरण, मण्डप, एवं तैलाभ्यंग, 17-02-25 उपनयन, वेदारम्भ एवं समावर्तन संस्कार प्रातः 9 बजे से होगा।

Leave a Reply