प्राथमिक विद्यालय में लगा मिनरल वाटर सिस्टम,बच्चे खुश

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर प्रथम मेंजनकल्याणकारी पहल के अंतर्गत बच्चों के शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए भारत विकास परिषद सृजन संस्था द्वारा आज शनिवार को मिनरल वाटर सिस्टम की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।जिससे बच्चे खुश नजर आए।
संस्था के संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर व अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला एक प्रेरणास्रोत भी है।
संस्था के गतिविधि संयोजक राजेश कुमार, संयुक्त सचिव राजीव श्रीवास्तव, अविनाश अस्थाना, गतिविधि संयोजिका प्रांजलि श्रीवास्तव,कंजली श्रीवास्तव व विधि आस्था का विद्यालय परिवार की ओर से विशेष बधाई दी गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यपक सत्येंद्र तिवारी ,शिक्षक समूह ने शिक्षा मित्र बृजेश कुमार मौर्य के विशेष प्रयास के प्रति धन्यवाद प्रदान किया गया।

Leave a Reply