हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के भेलखा प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र पर सीडीपीओ दिलीप केशरी ने क्षेत्रीय मुख्य सेविका की उपस्थिति में 7वें पोषण पखवाड़ा का दीप प्रज्वलन करके शुभारम्भ किया।इसके साथ हरहुआ ब्लाक के 301 केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजना देवी, सरोज देवी, अनिता विश्वकर्मा,आरती देवी,माधुरी देवी, माधुरी पाण्डेय,राधा अवस्थी के साथ सहायिका पुष्पा देवी व स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित हुई।
आज केंद्र के 6 माह पूर्ण कर चुके दो बच्चों शिवांश पिता कल्लू,मोहन पिता आदित्य का अन्नप्राशन कराया गया।
पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में बाल विकास मंत्रालय द्वारा लाइव वेबकास्ट को टीवी पर उपस्थित जन समुदाय को दिखाया गया।