दौड़ में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग हुए सम्मानित

दैनिक समाज जागरण
सदर संवाददाता अल्ताफ कादरी

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र में आयोजित की गई दौड़ का उद्घाटन ब्लॉक इकाई चतरा के मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र बिंद एवम प्रेम संस्कार मिश्र ( वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पन्नूगंज) के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।इसमें पन्नूगंज थाने के सब इंस्पेक्टर मो. इस्लाम खान, रामजीत बिंद, धंनजय राय, अंजली सरोज, सुनैना गोंड आदि पेट्रोलिंग करते रहे।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाबूलाल, द्वितीय स्थान विनीत यादव, तृतीय स्थान विनोद कुमार यादव, चतुर्थ स्थान मुकेश यादव,पंचम स्थान चंदन यादव व छटा स्थान जितेंद्र चौहान ने प्राप्त किया। पुरस्कार में सभी विजेताओं को नकद धनराशि अजय मौर्य (आर्मी) द्वारा दिया गया।निर्णायक की भूमिका में जगदम्बा प्रसाद(व्यायाम शिक्षक – संत. जेवियर्स), राहुल सिंह कुशवाहा, भूपाल कुशवाहा, अभय चौहान, समसुद्दीन (स्काउट अध्यापक -चतरा), मनोज कुमार सिंह (ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, चतरा) का सराहनीय सहयोग रहा।