पुलिस ने फरार तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे तीन एनबीडब्ल्यू वारंटियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थाना क्षेत्र के रजवरिया गांव से फरार चल रहे वारंटी कैलाश पासवान पिता राजबली पासवान को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है ।वहीं थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से फरार चल रहे नगीना यादव पिता रामकिशन यादव और राजेंद्र यादव पिता नरेश यादव दोनों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिन्हें गुप्त सूचना पर एस आई नरेन्द्र प्रसाद और एस आई संजय कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply