दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) शनिवार को अहले सुबह नबीनगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह का अचानक निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश्वर सिंह को देर रात्रि में रक्तचाप बढ़ने पर स्थानीय निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया।इस बीच उन्हें डेहरी डॉ सुनील बोस के क्लिनिक में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से भी उन्हें जमुहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की सुझाव दिया गया।लेकिन जमुहार जैसे पहले ही डेहरी में ही उनका देहांत हो गया।दिवंगत अखिलेश्वर प्रसाद सिंह बड़े ही मृदु भाषी स्वभाव के थे ।वे नबीनगर के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में उनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।उनके निधन पर बौद्धिक विचार मंच के सचिव डॉ शारदा शर्मा,हाजी मास्टर मुश्ताक,शंकर प्रसाद, गोवर्धन गिरधारी उर्फ गामा सहित अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया है।