नपा इंजीनियर और पदाधिकारियों की लापरवाही का लाभ उठा रहे ठेकेदार
फोटो
धनपुरी। धनपुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में सीमेंटकृत रोड लगभग 30 मीटर, लागत साडे आठ लाख रुपए का निर्माण नगर पालिका द्वारा हाल ही में कराया गया है जिससे अब गिट्टियां उड़ने लगी है निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी और घटिया सामग्री के इस्तेमाल ने नगर वासियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका में दर्जनों स्थलों पर निर्माण कार्य हो रहे हैं। नगर पालिका के इंजीनियर निर्माण कार्य स्थल पर भले ही नहीं पहुंच पाते लेकिन कागजी देखरेख बदस्तूर जारी है और उसका फायदा ठेकेदार भली भांति उठा रहे हैं। ठेकेदार की मनमानी के चलते लाखों रुपये लागत से निर्मित सीमेंटीकृत रोड में सीमेंट, रेत, गिट्टी रेसियो के हिसाब से नहीं मिलाया जाता जिससे सालों साल चलने वाली रोड में दो माह में ही गिट्टी दिखने लगी है।
चोरों जैसा काम
निर्माण कार्य स्थलों पर नगर पालिका ने कसम खाली है कि निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगाएंगे तभी तो कितना विरोध होने के बाद भी आज भी नगर पालिका में कई जगह करोड़ों के काम हो रहे हैं लेकिन कहीं भी बोर्ड नहीं लगाए जाते जिससे पारदर्शिता देखने को नहीं मिलता है कौन ठेकेदार है, निर्माण कार्य की लागत क्या है मालूम नहीं हो पाता है।
इनका कहना है कि
वार्ड नंबर 7 में सीमेंटी मृत रोड को लेकर ठेकेदार को सुधार करने को कहा गया है।
- सिद्धार्थ सोनी, इंजीनियर नगर पालिका धनपुरी