समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
आज रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करौंदी वार्ड स्थित में महामनापुरी कालोनी के लेन 10 में 33 लाख की लागत से ममता त्रिपाठी के आवास से शोभा पटेल के आवास मुख्य नाली तक 340 मीटर सड़क निर्माण कार्य एवं के0 सी0 ड्रेन निर्माण का लोकार्पण रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा , बृजभूषण शर्मा , आदर्श पटेल , दीपक पटेल , महेंद्र पटेल अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।