समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के अकेलवा गंगापुर मार्ग नरैचा गांव के सामने सोमवार की दोपहर एक स्कूली बस असंतुलित होकर उस समय पलट गई जब वह विद्यालय बंद होने पर बच्चों को छोड़ने अकेलवा बाजार की तरफ जा रही थी संयोग अच्छी था कि घटना के समय बस में दो बच्चे और ड्राइवर ही मौजूद थे नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी के अनुसार जागरण पब्लिक स्कूल रोहनिया की बस को ड्राइवर सूरज पटेल चला रहा था। रास्ते में अन्य बच्चों को उतार कर जब दो बच्चों को उतारने अकेलवा की तरफ जा रहा था तभी दुर्घटना हो गई दुर्घटना होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शीशा तोड़कर चालक और बच्चों को बाहर निकाल इस बीच कॉलेज के प्रबंधक और पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को खड़ा किया पुलिस के अनुसार दुर्घटना में किसी को घायल होने की कोई सूचना नहीं है।