दैनिक समाज जागरण विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपन राज्य आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 12 से 16 फरवरी तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ आज विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि देश प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री खेलों के प्रति सजग है, हर गांव स्तर पर खेल के मैदान है, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाये जा रहे है। गांव के जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी है वे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें। उन्होने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी और कहा कि यह आयोजन उभरते हुये खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, खेलों से जो हमे सीख मिलती है वह अच्छे नागरिक के तौर पर विकसित करने में निःसन्देह बहुत ही महत्वपूर्ण मदद करती है। खेलों से नेतृत्व भावना एवं स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का होना बहुत ही आवश्यक है नही तो स्वस्थ्य शरीर किसी काम का नही माना जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में खेलों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम को सुदृढ़ करने में हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
हाकी का पहला मैच जिला लखनऊ और बिजनौर के बीच खेला गया, बेहद ही कांटे की टक्कर रही, मुकाबले का कोई निष्कर्ष नहीं निकला और मैच 1-1 की बराबरी पर रहा, लखनऊ के लिए अपराजिता सिंह और बिजनौर के लिए शिवानी ने गोल किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों से सुसज्जित उत्तर पूर्व रेलवेज और मऊ के बीच खेला गया, यह मैच एकतरफा रहा और बेहद ही आसान मुकाबले को उत्तर पूर्व रेलवेज ने काजल के 4 गोल, रीतू के 2 गोल, कोमल साहनी के 3 गोल के मदद से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच लखनऊ छात्रावास और जिला गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ छात्रावास ने शोभा के 2 गोल, श्रद्धा 1, मान्या 1, प्रतिभा ने 1 गोल किए, गोरखपुर के लिए मात्र एक गोल पलक कुमारी ने किया। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कुश्ती संघ के सचिव जय बहादुर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक राम शिरोमणि सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के अलावा स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, बुद्ध प्रकाश, अरविंद कुमार, जेपी यादव, शोभनाथ यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खुर्शीद अली ,जसीम ,अब्दुल, आशा, कवि, शबनम ,मधु, श्रेया, मेराज, रश्मि सिंह भी शामिल रहे।