परशुराम जी की पंच धातु कि विशालकाय प्रतिमा व अस्त्र शस्त्र का पूजन दिल्ली में हुआ संपन्न-प्रदीप शर्मा .
दैनिक समाज जागरण विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता मगध प्रमंडल.
गया( बिहार)- विप्र फाउंडेशन ने भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का अस्त्र शस्त्र का पूजा- अर्चना किया. बताते चलें के विगत दिन मंगलवार को समय दिन के 1 बजे अस्त्र शस्त्र कि विधिवत पूजा आचार्यो के द्वारा सम्पन्न कराया गया.350 दक्ष कारीगरो और हरियाणा के बिलासपुर , मानेसर में मातूराम आर्ट्स स्टूडियो में विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्माणाधीन भगवान श्री परशुराम जी की पंच धातु की 54 फिट ऊंची और 36 टन वजनी अद्वितीय मूर्ति की कास्टिंग,ढलाई का काम पुरा हो चुका है,विप्र फाउंडेशन ने ग्यारह करोड रूपए कि लागत से विश्वविख्यात मूर्तिकार नरेश कुमावत ने भगवान परशुराम की अद्भुत मूर्ति बनाये है, नवंबर 2023 में यह मूर्ति चीन, म्यांमार, नेपाल और भूटान की सीमा पर बसे अरूणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आदि तीर्थ परशुराम कुंड के लिए मानेसर हरियाणा से रवाना हो जायेगी,विगत एक वर्ष पूर्व परशुराम कुंड पर इस कि आधार शिला न्यास माननीय गृह मंत्री अमित शाह भारत सरकार के कर कमलो से रखा गया था , एवं वहा के स्थान के विकास के लिए केन्द्रीय सरकार ने अढतीस करोड रूपए दिये थे , इसके अतिरिक्त रेल मार्ग भी बनाई जा रही है, हम सभी परशुराम भक्तों का कौतूहल और उल्लास बढ़ता जा रहा है। हमें अपने जीवन काल में ऐसा दुर्लभ कार्य देखने और इसमें सहभागिता करने का सु अवसर मिलना परम सौभाग्य कि बात है, विप्र फाउंडेशन की दूरदृष्टि और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत वंदनीय है, इस देवीय कार्य में किसी भी प्रकार से सहयोगी बनना जीवन की सार्थकता और परिवार का सुमंगल एवं शुभकामनाऐ , मुख्य रूप से शामिल हुए पदाधिकारीगण : प्रदीप कुमार शर्मा, झारखंड प्रदेश महासचिव ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हेलिकॉप्टर द्वारा पहुंचे थे , सांसद रामचरण बोहरा, हरियाणा के परिवहन मंत्री मुलचंद शर्मा, विधायक अभिषेक महर्षि, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनिल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विष्णु पारीक, पूर्व हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, के के शर्मा, जितेन्द्र भारद्वाज, रामभगत शर्मा, माधव शर्मा इत्यादि हज़ारों कि संख्या में लोग उपस्थित हुए.इस आशय कि जानकारी प्रदीप कुमार शर्मा, विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश महासचिव व रामगढ जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा ने सयुंक्त रूप से मोबाइल से बातचीत के दौरान कहीं