श्रीराम चौक पर लगा सोलर वाटर पम्प बना शो पीस, शुद्ध पेयजल के लिए गर्मी में हुई किल्लत।

दैनिक समाज जागरण

बीजपुर/ सोनभद्र। स्थानीय बाजार के श्रीराम चौक पर दो साल पहले ग्राम पंचायत निधि से लगाया गया सोलर वाटर पम्प वर्तमान समय मे शो पीस बना हुआ है।बताया जाता है कि यहा पानी के लिए की गयी बोरिंग सुख जाने के कारण टंकी खाली पड़ी है और पूरा सिस्टम गर्मी से प्यासे लोगों को मुँह चिढ़ा रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि 2 लाख 48 हजार की लागत से इस सोलर वाटर पम्प सिस्टम को बाजार के लगभग 250 से 300 लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने की नीयत से स्थापित कराया गया था लेकिन बोर सूख जाने के कारण यह सिस्टम बन्द पड़ा है। बताया जाता है कि वर्तमान समय मे बाजार में कुंए के पानी मे मोटर डाल कर किसी तरह बाजार में प्रदूषित जल की आपूर्ति की जा रही है। व्यवसाई रामायण प्रसाद रवि कुमार मुख्तार अंसारी रविन्द्र संतलाल सहित अनेक ने कहा कि इस सोलर वाटर पम्प से दिनभर में व्यवसाई सहित सैकड़ों राहगीर अपना प्यास बुझाते थे लेकिन जब से खराब हुआ है व्यवसाइयों और स्थानीय लोगों को शुद्ध पानी मिलना मुश्किल हो गया है। सभी ने एक स्वर से इस बन्द पड़े वाटर सिस्टम को हर हाल में चालू कराने की माँग की है। ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता ने कहा कि छह महीने से बोर ड्राई होने से बन्द पड़ा है। वहीं एडीओ पंचायत म्योरपुर अजय सिंह ने कहा कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है बरसात तक बोर में पानी आने पर कोशिश किया जाएगा।

Leave a Reply