जिला पंचायत में ठहाके लगाता भष्टाचार का दशानन

भ्रष्टाचारियों पर बरस रही जिला पंचायत की कृपा

उमरिया —उमरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बीते दिवस करकेली जनपद पंचायत के मसूरपानी ग्राम पंचायत के सचिव संतोष सिंह और देवरा ग्राम पंचायत के सचिव रमाकांत गौतम को निलंबित कर दिया। सचिवों पर की गयी कार्य वाही सचिव की निरंकुशता पर रोक लगाने के दृष्टि से सही मानी जा सकती है। परन्तु एक पक्षीय कार्यवाही पर तीखे सवाल खड़े कर दिए हैं । कार्यालय जिला पंचायत उमरिया मध्यप्रदेश के पत्र क्र 7567 /पंचा सेल/जिला पंचायत/2025 के व्दारा मसूर पानी के सचिव संतोष सिंह को ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है ,इसी प्रकार कार्यालय जिला पंचायत उमरिया मध्यप्रदेश के पत्र क्र 7565 /पंचा सेल/जिला पंचा/ नस्ती क्र/10/2025 में लिखा है कि रमाकांत गौतम पंचायत सचिव देवरा को 4-3-25 को देवरा भमण के दौरान सचिन अनुपस्थिति पाये गये थे, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया ने निलंबित कर दिया , इन सचिवों से उनका पक्ष जानना भी उचित नहीं माना गया , जबकि किसी भी कर्मचारी पर कार्यवाही के पूर्व उनका पक्ष जानना जरूरी होता है फिर भी एक पक्षीय कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर तीखे सवाल खड़े कर दिए हैं । ऐसा नहीं की जिला पंचायत उमरिया के ग्राम पंचायतों में कानून का राज ही कायम है,कई पंचायतों में भष्टाचार का दशानन ठहाके लगा रहा है, इसे देखते, सुनते हुए प्रशासन धतृराष्ट बन बैठा है । जिला पंचायत उमरिया में भ्रष्टाचारी सचिव गणों की पौ बारह बनी हुई है।शिकायत की कौन कहे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के व्दारा भेजें गये जांच प्रतिवेदन भी कचरे के ढेर की शोभा बढ़ा रहे हैं । बताया जाता है कि पंचायत राज व्यवस्था में सरपंच -सचिव के ऊपर कार्यवाही का अधिकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास सुरक्षित हैं , उसके नीचे के अधिकारियों के हाथ बंधे हुए हैं , यही वजह है कि ग्राम पंचायत के सचिव जनपद स्तरीय अधिकारियों के पत्रों का जबाब देना भी उचित नहीं समझते,इसी लिए विकास कार्यों में लीपापोती और अपेक्षित प्रगति का अभाव बना रहता है । ऐसा ही मामला पाली जनपद पंचायत में पदस्थ सचिव महावीर सिंह का प्रकाश में आया है । बताया जाता है कि महावीर सिंह को जिला पंचायत की महा कृपा बनी हुई है तभी तो नवम्बर 2024 में बेली ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव का तबादला कर मदन सिंह को इन्हीं जिला पंचायत उमरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के व्दारा आदेशित किया गया था ,लेकिन तब से आज तक सचिव महोदय ने ग्राम पंचायत का प्रभार संबंधित सचिव को नहीं दिया, साथ ही महावीर सिंह के बेली ग्राम पंचायत में गंगा जल संवर्धन योजना में तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर कुल आठ हजार रुपए का काम कर शासकीय धन राशि का आहरण कर लिया गया है । इस मामले की शिकायत पर जांच कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है , फिर भी आज तक उनपर जिला पंचायत उमरिया की कृपा बरस रही है , ठीक ऐसा ही मामला करकेली जनपद पंचायत में पदस्थ सचिव भंडारी सिंह का बताया जाता है, जिसे देखकर लगता है कि उमरिया जिला प्रशासन इस सचिव को गोद लेकर रखा है । यही वजह है कि भंडारी सिंह को न सिर्फ सरकारी कार्यों में छूट देकर अन्य ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक को पदस्थ कर काम कराया जा रहा है । बताया जाता है कि वर्तमान में ग्राम पंचायतों में उनके शिकायतों की जांच कार्यवाही पर भी जिला प्रशासन हाथ बंध रखें है , तभी तो शिकायत कर्ता आफिस और दफ्तरों के चक्कर लगाते भटक रहे हैं और प्रशासन उल्टा उनके काम के सहयोग के लिए दुसरे रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत का काम करने के लिए तैनात कर दिया है ।ज्ञात हो कि रोजगार सहायक की नियुक्ति संबंधित ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य के लिए की गयी है किन्तु अंधेरे नगरी चौपट राजा के राज में अंधेर गर्दी मची हुई है ।आवास प्लस योजना कार्य में सभी सचिवों को दायित्व दिया गया है लेकिन भंडारी सिंह सचिव को घर बैठे योजना के तहत 15 किलो मीटर दूर महुरी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक नारायण सिंह की तैनाती कर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को विशेष छूट दी गई है । इतना ही नहीं भंडारी सिंह कभी भी जिला पंचायत की बैठकों में भाग नहीं लेते ,हर बार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्हें जनपद में अटैच करने के लिए निर्देशित कर अन्य सचिवों को उल्लू बनाते हैं ,पर कभी कार्यवाही नहीं होती । जिला पंचायत में फैले भष्टाचार और असमानता से अन्य सचिवों में व्यापक असंतोष फैल रहा है । आखिर कार जिला प्रशासन ऐसे भ्रष्टाचारियो को कब तक गोद में खिलाते रहेंगे ।कलेक्टर उमरिया से जनापेक्षा है कि जिला पंचायत में बढ़ते भष्टाचार पर अंकुश लगाने भ्रष्टाचारियों को पालने पोसने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कदम उठायेंगे ।

Leave a Reply