वाटरशेड विकास यात्रा को उप कृषि निदेशक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जलागम विकास घटक-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अन्तर्गत दिनांक 04 मार्च को डब्लूडीसी-1 मंगरौरा में वाटरशेड विकास यात्रा निकाली गयी जिसमे भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय कार्यालय प्रांगण से उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रथम पाली में माइक्रोवाटरशेड-संग्रामपुर के ग्राम गोड़े में आयोजन किया गया जहां कलश यात्रा के साथ-साथ तालाब जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा द्वितीय पाली का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरौली के नवाबाद में आयोजित हुआ जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ-साथ जल कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें प्रमुख रूप से परियोजना प्रबन्धक/भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय चमन सिंह द्वारा परियोजना कृषकों को वाटरशेड की जानकारी दी गयी तथा हरित क्रान्ति के बारे में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी द्वारा जल बचाव की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मंगरौरा एवं सण्ड़वा चन्द्रिका द्वारा विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग से डा0 विवेक गुप्ता द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। वाटरशेड विकास टीम के तिलक सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए, आशीष कुमार यादव अवर अभियन्ता, अजीत द्विवेदी, समरथ सिंह, सत्यव्रत मिश्रा, प्रताप नरायन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी एवं प्रदीप कुमार चौहान, दशरथ, अनिल कुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी ने वाटरशेड यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply