परिषदीय स्कूलों में तिलक लगाकर किया गया स्वागत

स्कूलों में उत्सव जैसा रहा माहौल

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों मंगलवार को नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ उत्सव जैसा माहौल दिखा।
नए सत्र के पहले दिन चहल पहल दिखी। नवप्रवेशी छात्रो के स्वागत के बाद पुस्तक वितरण व स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। जो गांव के पगडंडियों से लेकर कस्बों तक निकाली गई। इस दौरान स्कूलों में प्रवेश कराने, स्कूल भेजने के साथ शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया गया। जिसमें बच्चो के साथ शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिंडरा, सुरही, जमापुर, सिंधोरा, फूलपुर, जाठी, चुप्पेपुर, धरसौना, थानारामपुर, तिवारीपुर कम्पोजिट विद्यालय प्रसादपुर, रतनपुर, रमईपट्टी, समोगरा, मरुई, हिवरनपुर, पिंडराई , मंगारी व बाबतपुर समेत अनेक स्कूलों में ग्राम प्रधान व प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पुस्तक वितरण किया गया।

Leave a Reply