समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । उड़ान ट्रस्ट इंडिया और नट समुदाय संघर्ष समिति बेलवा व समाज उत्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विमुक्त घुमंतु खानाबदोश समुदाय के लिए महिला मुक्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम सोमवार को घमहापुर कुआर में हुआ ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए उड़ान ट्रस्ट इंडिया के निदेशक प्रेम नट ने कहाकि यह समारोह हमारे समुदाय की महिलाओं के लिए अपनी आवाज उठाने, अपने अनुभव साझा करने और सामूहिक रूप से भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। जिसमे महिला सशक्तिकरण पर समुदाय की चुनौतियों और समाधानों पर चर्चा करने का मंच है। कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमिता प्रदर्शनी के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम (लोक नृत्य, गीत और नाटक) के साथ अंत मे समाज मे प्रेरक कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से विमुक्त घुमंतु , खानाबदोश समुदाय की महिलाओं के आर्थिक और गैरबराबरी, अन्याय, अपराधी कलंक से मुक्ति सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि के साथ नट,मुसहर, घुमन्तु समुदाय के 325 लोगों ने प्रतिभाग किया ।