प्राथमिक विद्यालय अनौरा का मुख्य द्वार,चहारदीवारी उच्चीकरण का कार्य अंतिम चरण में

*अवांछनीय तत्वों का प्रवेश होगा बन्द।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विकास खण्ड हरहुआ के अनौरा ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय के सुरक्षा के मद्देनजर चहारदीवारी उच्चीकरण व मुख्य निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
ग्रामप्रधान दीपक चौहान के अनुसार अक्सर विद्यालय में अवांछनीय तत्वों द्वारा गुटका,पान खाकर गन्दगी किया जाता रहा और सुरक्षा को लेकर भी आशंका बनी रहती थी। 75 मीटर लम्बी चहारदीवारी के उच्चीकरण में 80 हजार व 15″18″ मुख्य द्वार का लगभग 1लाख बजट व अन्य जीर्णोद्धार का कार्य एक माह से शुरू हुआ था जो अपनी अंतिम चरण में है। पेंटिंग का कार्य तेजी पर है।
इस निर्माण कार्य से अब अवांछनीय तत्वों का प्रवेश बन्द हो जाएगा और विद्यालय के सुरक्षा के साथ गन्दगी नहीं होगी।

Leave a Reply