समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
आज बुधवार को सातवीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय युवा (19 वर्षीय आयु संवर्ग)बाक्सिंग प्रतियोगिता डा0 सम्पूर्णानंद सिगरा स्टेडियम, वाराणसी में सचिव जनार्दन यादव एवं कोंच सुश्री दीपिका तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इसमें भुवनेश्वर पाण्डेय ने अमन यादव को 5–0 से हराकर चयनित हुए। सभी चयनित बाक्सर आगे दिनांक 12 से 14 अप्रैल 2025 को मेरठ में होने वाली बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस चयन के समाचार को सुनकर हिंदी कविता के प्रमुख जनकवि धूमिल के गांव खेवली में खुशी का माहौल दिखा। ग्राम प्रधान सहित युवकों ने चयनित प्रतिभागी को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया।