तालाबंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना ,स्कूटी,बर्तन जेवरात समेत नकदी ले उड़े चोर

पंकज कुमार पाठक, संवाददाता पदमा, समाज जागरण

पदमा: ओपी क्षेत्र के सरैया डीह स्थित पाण्डेय टोला के एक तालाबंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए पचास हजार नकद,सोने के जेवरात,बर्तन स्कूटी,सीसीटीवी सेट सहित लाखों रुपए की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।उक्त मकान करीब एक माह से तालाबंद था।गृहस्वामी अशोक पाण्डेय पिता स्व० मटुकधारी पाण्डेय सपरिवार अहमदाबाद में रहते हैं।श्री पाण्डेय ने बताया की सरैया स्थित मकान में इनकी मां रहती थी।मां को इन्होंने पिछले माह अपने पास बुला लिया था। इनकी मां मकान की साफ सफाई व घर की देख रख करने के लिए घर की चाभी अपने पड़ोसी को दे कर गई थी।बीते शुक्रवार को घर की सफाई करने गई महिला को घर का टूटा ताला दिखने पर उसने यह बात गृह स्वामी को फोन कर बताया।रविवार को सपरिवार घर पहुंचकर श्री पाण्डेय ने अपने घर के सीढ़ी के एस्बेसड्स को टूटा पाया।इन्होंने संभावना जताते हुए बताया कि चोर एस्बेसड्स तोड़ कर घर में घुसे होंगे,तत्पश्चात बंद घर के ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया होगा।इन्होंने चोरी गई सामानों की सूची में २५ग्राम सोने की एक चेन एक अंगूठी,एक सेट चूड़ी,नकद पचास हजार ,एक्टिवा होंडा स्कूटी एक,इनवर्टर एक,बैटरी एक, कांसे का बर्तन ,कपड़ा,एक स्मार्ट टीबी,एक मोबाइल की चोरी की बात लिखी है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply