चोरों ने छत की शीट उखाड़ कर, इलेक्ट्रॉनिक दुकान से हजारो की चोरी

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण

रेणुकूट/ सोनभद्र। रेणुकूट हिण्डालको पेट्रोल पम्प के सामने मुख्य सड़क पर अनस इलेक्ट्रॉनिक दुकान की छत से घुसकर हजारों का समान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
रेणुकूट चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत रात चोरो ने सडक के किनारे स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की छत के रास्ते घुसे चोरो ने हजारो का समान चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी तब हुई जब दुकानदार ने लगभग महिने बंद दुकान को खोला, पीड़िता ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि चोरो ने सीमेंट शीट के बने छत उखाड कर उपर से दुकान मे घुस गये, चोरो ने दुकान मे रखा हजारो रूपए का इलेक्ट्रॉनिक समान व गल्ला तोड़ कर रखी नकद चोरी कर लिया पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर छानबीन करने में जुटी हुई है।