राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
पंचायतों को मिली आईडी/पासवर्ड पंचायत भवन से उपयोग हो।
विष्णुगढ़: प्रखंड सभागार मे चल रहे तीन दिवसीय मुखिया और वीएलई प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत के अधिकारों को बताया गया ।पंचायत में शिप्ट वीएलई को मिली जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया।पंचायत के सभी कार्य पंचायत भवन से हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।जिसके तहत मनरेगा योजना समेत ,15 वीं वित्त का कार्य भी पंचायत भवन से होंगे।मौके पर मुखिया रामचंद्र यादव,निर्मल कुमार,उत्तम महतो,लक्ष्मी देवी,नन्हकू महतो,हेमंती देवी,कुंती देवी,राजेंद्र मंडल,चेतलाल महतो, गंगाधर महतो,वीएलई राहुल कुमार गुप्ता,पिंटू कुमार,महताब हुसैन,खेमलाल शर्मा,गणपति महतो,अरविंद कुमार महतो,घनश्याम महतो,महताब आलम,विनय कुमार मंडल,देवेंद्र कुमार,सुजीत श्रीवास्तव,छोटी यादव,नवीन कुमार, डेगलाल महतो,प्रमोद कुमार,अशोक कुमार गुप्ता,हसीना फारूक,विकाश कुमार दास,जिला से आए प्रशिक्षक समेत शक्ति कुमार दास एवं सुनील सिंह उपस्थित थे।