ताड़ी में ट्रैक्टर की बैटरी हुई चोरी
समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव में बीती रात 300 मीटर के अंदर से 3 किसानों के मोनोब्लोक पम्प चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई ।
पुलिस को दिए तहरीर में नारायनपुर निवासी व तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने शिकायत की कि मेरे खेत मे लगे मोनोब्लोक पम्प, डेढ़ हॉर्स पॉवर का मोटर पम्प, रिंच व कुछ पाइप लोहे के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर उठा ले गए। वही गांव के ही सुनील कुमार सिंह तथा रमेश कुमार सिंह के खेत मे सिंचाई के लिए लगे 3 हॉर्स पॉवर के मोनोब्लोक पम्प भी बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर चुरा ले गए। एक ही रात हुए चोरी की घटना से किसानों में आक्रोश दिखा। चोर लोहे के दरवाजे के ताले को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिए। चोरी गए मोनोब्लोक पम्प की कीमत 40 हजार से अधिक की बताई जाती है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन कर लौट गई।
वही ताड़ी बाजार निवासी जगदीश प्रसाद के खड़ी ट्रैक्टर में से चोरों ने बैटरी को भी चुरा ली।जिसकी सूचना पुलिस को दी।