‘आज दुनिया में भारत फ्रंट से लीड कर रहा है…’ नासिक में पीएम मोदी बोले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणनवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने नासिक में गोदावरी नदी किनारे स्थित रामकुंड में पूजा अर्चना की. अब से थोड़ी देर में  पीएम मोदी प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

शहरी परिवहन अवसंरचना और संपर्क को मजबूत करके लोगों के आवागमन की सुगमता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का उद्घाटन करेंगे, जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है. 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है.

यहां पढ़ें कार्यक्रम से जुड़े अपडेट्स…

पीएम मोदी ने कहा, ‘अगले 25 वर्षों का ये अमृतकाल आपके लिए कर्तव्यकाल भी है. जब आप अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. जितना हो सके आप स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही प्रयोग कीजिए. किसी भी तरह की ड्रग्स और नशे की लत से बिल्कुल दूर रहिए और माताओं-बहनों- बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का जो चलन है, उसके खिलाफ आवाज उठाइए.’

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपका सामर्थ्य, आपका सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. आपका प्रयास, आपका परिश्रम युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिल रही है. आज भारत रिकॉर्ड पेटेंट दाखिल कर रहा है. स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है. युवा का प्रयास युवा भारत का परचम लहराएगा. भारत नए-नए इनोवेशन कर रहा है. युवाओं को सबसे सस्ता मोबाइल डेटा मिल रहा है. INS विक्रांत को देखकर सीना चौड़ा हो जाता है. भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बन गया है. युवाओं के पास इतिहास रचने का मौका है. पिछले 10 वर्षों में युवाओं को खुला आसामन मिला. युवाओं को हर तरह की छूट दी जा रही है. आज दुनिया में भारत फ्रंट से लीड कर रहा है.’