नवरात्रि की आज तीसरे दिन मां देवी के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना की

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा
मेहरमा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर नौ दिवसीय वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान जारी है।इसके तीसरे दिन मां देवी के तीसरे स्वरूप मां चन्द्रघंटा की आराधना की गई।इस अवसर पर स्थानीय मेला मैदान स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के अलावा अमौर, दरियापुर,खानीचक, चांदपुर,कसबा,खट्टी आदि गांवों में कलश स्थापित कर नवरात्र पाठ किया जा रहा है।मेहरमा अन्नपूर्णा मंदिर मे पंडित बैजनाथ गोस्वमी तथा यजमान के रूप में अपनी पत्नी के साथ कुंदन कुमार। अमौर में पंडित ललन कुमार झा तथा यजमान के रूप में नवनीत कुमार और उनकी पत्नी मोनिका सिन्हा,खानीचक में पंडित धनंजय मिश्रा तथा यजमान के रूप में रणविजय राम उनकी पत्नी अर्चना देवी तथा राजा कुमार राम और उनकी पत्नी पूनम देवी। चांदपुर में यजमान मुकेश कुमार पंडित और उनकी पत्नी ऋतु राज शामिल हैं।इस अवसर पर दरियापुर,अमौर और खानीचक में मां चैती दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। इस अवसर पर अमौर गांव में मंगलवार के लिए सारी नवरात्रि के तीसरे दिन से अयोध्या से पधारे कथावाचक प्रकाश चंद्र द्वारा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।यहां नवमी एवं दसवीं पूजा को भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। दरियापुर में पहली से दशमी पूजा तक बड़े पर्दे पर रामायण और महाभारत दिखाया जा रहा है। पांच एवं छह अप्रैल को विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता,छह एवं सात अप्रैल की रात्री आदिवासी कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है। आदिवासी रामलीला के सफल प्रतियोगियों को प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5051 तथा तृतीय पुरस्कार 3500 रूपए कमेटी की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर मेहरमा में तीन अप्रैल को भव्य कलश शोभा यात्रा, चार से 12 अप्रैल तक मां अन्नपूर्णा यज्ञ पज्ञ क्रम का भव्य आयोजन तथा छह अप्रैल को रामनवमी जुलूस का भव्य प्रदर्शन एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया जा रहा है,जो आगामी 12 अप्रैल तक किया जाएगा।इसके अलावा सुरनी, सुखाड़ी, मैनाचक,-मनगढ़ में रामनवमी के अवसर पर छह अप्रैल को रामनवमी जुलूस का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। पर्व को लेकर चहूंओर और भक्ति और उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply