कानपुर में ट्रक गिरने से बाधित कानपुर झांसी रेल मार्ग पर फिर शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन

30 फीट ऊंचे हाइवे पुल से ट्रक के गिरने से चालक की मौत समेत बाधित हुआ था कानपुर झांसी रेल मार्ग ,जहां की तहां खड़ी हो गई थीं
दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें

  • इसी रूट पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 20 डिब्बे भी हुए थे डिरेल
  • गुजरती ट्रेन पर ट्रक गिरता तो होता बहुत बड़ा हादसा

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां कल गुरुवार देर शाम एक ट्रक के गुजैनी बाइपास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए . ट्रैक पर गिरने से वाधित हुआ रेल यातायात पुनः सामान्य हो गया है। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई थी। ओएचई लाइन के ऊपर ट्रक गिरने से तीन खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यह घटना कल गुरुवार की देर शाम गुजैनी हाईवे पुल पर हुई थी , जिसके फलस्वरूप दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन भी जहां की तहां खड़ी हो गई थीं। सूचना पर तत्काल पहुंचे पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक से ट्रक को हटवा कर यातायात सामान्य करने की कोशिश में जुट गए थे।
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली हाईवे की सर्विस लेन के ऊपर से ट्रक गिरा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।
यह हादसा वहीं हुआ, जहां कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 20 डिब्बे डिरेल हुए थे। यहां गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच पनकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गुजैनी नहर पुल से पहले ही ट्रक अनियंत्रित हो गया। आगे जाकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। पनकी थाने की पुलिस और जीआरपी ने ट्रक चालक को निकाला और हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने बिल्हौर के रहमतपुर गांव निवासी ट्रक चालक रामकिशोर (27)
को मृत घोषित कर दिया। वह ट्रक लेकर इसी हाईवे से इटावा की ओर जा रहे थे। घटना से उसके परिवार में कोहराम में मचा हुआ है।
.