अररिया जिले के 40 मत्स्य कृषकों का सुपौल में प्रशिक्षण कार्यक्रम

अररिया डीएम एवं एसपी ने झंडा दिखा कर जत्था को किया रवाना

अररिया।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के दिशा-निर्देशानुसार, अररिया जिले के 40 मत्स्य कृषकों का एक जत्था सुपौल जिला के लिए रवाना किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय अररिया परिसर से शुरू हुआ, जहां जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन ने कृषकों को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सुपौल जिले में किए जा रहे मत्स्य पालन के विविध गतिविधियों का अवलोकन और प्रशिक्षण प्रदान करना है। कृषकों को बायोफलॉक टैंक आधारित मत्स्य पालन, बायोफलॉक तालाब में मत्स्य पालन, चौर का विकास और फीड मील जैसी तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से कृषकों को आधुनिक मत्स्य पालन तकनीकों का ज्ञान प्राप्त होगा, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता और आय में वृद्धि होने की संभावना है। यह पहल स्थानीय मत्स्य कृषकों के लिए लाभकारी साबित होगी और उन्हें अपने व्यवसाय में नवीनतम तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।