नशे की हालत में दो गिरफ्तार भेजा गया जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 28 अक्टूबर 2024 नवीनगर थाना क्षेत्र के कोइरीडीह गांव के समीप से नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गश्ती के दौरान एस आई देव कुमार एवं सशस्त्र बल ने कोइरीडीह के समीप से नशे की हालत में दो मुन्ना कुमार पिता अशोक साव और बुद्धदेव प्रजापति पिता कन्हाई प्रजापति दोनों का ग्राम डंगवार थाना हुसैनाबाद जिला पलामू को गिरफ्तार किये। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि के बाद मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।