रोसड़ा।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पत्रांक:3197/24 दिनांक: 19/10/2024 को यू आर काॅलेज के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ0 श्यामसुंदर शर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का नया कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है।
डाॅ शर्मा ने अपना योगदान मंगलवारको प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम राय के समक्ष समर्पित किया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि यूआर काॅलेज में एनएसएस का काम महीनों से लंबित चल रहा था। अब नये कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति से एनएसएस की गतिबिधियों में बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर डॉ0 अमरेश कुमार सिंह, डॉ0 ऐमन ओबैद, डॉ0 जाकिर हुसैन, डॉ0 सौरव कुमार झा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने डाॅ शर्मा को बधाई दिया और कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को शिद्दत से निर्वहन करें।