त्वरित विकास योजना अंतर्गत रोहनिया विधानसभा में 755.95 लाख की धनराशि स्वीकृत

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष एस अनुप्रिया पटेल ( केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार ) , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ) द्वारा अपने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के क्रम में किए जा रहे निरंतर प्रयास के क्रम में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 7करोड़ 55 लाख 92हजार रुपए की लागत से 8 नवीन सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 3करोड़ 77लाख 95हजार रुपए की वित्तीय धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है ।
कार्य विवरण :–

  1. वाराणसी अदलपुरा चुनार कछवा मार्ग के चैनेज 0.00 से 4.500 में नाली निर्माण का कार्य
  2. विधानसभा रोहनिया में छितौनी कोट वाया नरोत्तमपुर खुर्द से तारापुर शुल्तंकेश्वर मार्ग पर इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण का कार्य ।
  3. अखरी में पानी टंकी के सामने से बिसोखर होते हुए हाईवे nh2 तक सीसी रोड निर्माण कार्य ।
  4. विधानसभा रोहनिया के ग्राम बभनियाव में पिच रोड से राम प्रकाश पटेल के मकान से होते हुए बहोरनपुर बॉर्डर तक रोड निर्माण का कार्य ।
  5. विधानसभा रोहनिया के अकेलवा बनकट रेलवे क्रॉसिंग़ के पास से सभईपुर होते हुए मंगलपुर चौराहे तक रोड निर्माण का कार्य ।
  6. विधानसभा रोहनिया में कोरौता बाजार माता प्रसाद पटेल के पंपिंग सेट से खड़पहवा फैक्ट्री से लेते हुए राजन मौर्य के खेत से मुड़कर भदोही मुख्य मार्ग तक रोड निर्माण कार्य ।7. विधानसभा रोहनिया के कपरफोरवा भड़ाव मार्ग से मां कलावती विद्यालय तक रोड निर्माण का कार्य ।
  7. विधानसभा रोहनिया के ग्राम हरपालपुर में जगनारायण इंटर कॉलेज से भोले नगर तक रोड निर्माण का कार्य।
  8. पिच रोड कादीपुर देसी शराब के ठेके के पास से खेलकूद मैदान तक सीसी रोड निर्माण कार्य ।

Leave a Reply