कोई भी महान व्यक्ति किसी जाति विशेष का नहीं बल्कि सारे समाज का होता है,,,, प्रहलाद पटेल
रायसेन। जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम के सामने मंगलवार को रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री पटेल एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी ने प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। उक्त कार्यक्रम नगर पालिका की ओर से रखा गया, जिसमें लोधी समाज के लोगों ने भी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने रानी अवंती बाई प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी महान व्यक्ति किसी समाज विशेष का नहीं होता बल्कि वह सारे समाज का होता है उन्होंने रानी अवंती बाई की जन्मस्थली वरगी से लेकर उनके द्वारा दिए गए देश के लिए योगदान का भी विस्तार से हवाला देते हुए कहा कि कई बार रानी अवंती बाई ने अंग्रेजों से लोहा लिया और उन्होंने कभी हार नहीं मानी, उन्होंने इस मौके पर मौजूद लोधी समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि अब आपकी है जिम्मेदारी है कि रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा की साफ सफाई और देखरेख जिम्मेदारी के साथ करें प्रशासन या नगर पालिका के भरोसे नहीं रहे है आपकी भी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने भी संबोधित करते हुए रानी अवंती बाई के चरित्र पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला भाजपा संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन, भूपेंद्र सिंह वर्मा, कन्हैयालाल सूरमा, श्रीमती मंजू धीरेंद्र सिंह कुशवाह, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भदोरिया, श्रीमती वर्षा लोधी, प्रीतम सिंह लोधी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।