देशभक्ति, भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की अद्भुत मिसाल: 9 दिवसीय विशाल तिरंगा यात्रा

देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम
समाज जागरण
विजय तिवारी
उमरिया

देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर भारतीय संस्कृति, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित 9 दिवसीय तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को नौरोजाबाद, जिला उमरिया से होगा इस यात्रा का आयोजन जे.पी.जी. मित्र मंडल संभाग शहडोल द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गाँव के आँचल को हरा-भरा बनाना और माँ भारती को समर्पित करना है

शुभारंभ समारोह

तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को गुरुवार के दिन प्रातः 8:30 बजे वैष्णवी पब्लिक स्कूल के पास, नौरोजाबाद, जिला उमरिया से किया जाएगा इस समारोह में ध्वजारोहण के साथ वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा यह यात्रा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की भावना को प्रबल करने के लिए आयोजित की गई है

यात्रा का मार्ग

तिरंगा यात्रा 15 अगस्त को नौरोजाबाद से प्रारंभ होकर उमरिया के तहसील नगर का भ्रमण करते हुए शहडोल जिले के ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारु, शहडोल नगर, बुढ़ार, धनपुरी, केशवाही, कोतमा, बिजुरी, भालूमाडा सहित शहडोल संभाग के 101 स्थानों से होकर गुजरेगी

भव्य समापन समारोह

तिरंगा यात्रा का भव्य समापन 23 अगस्त 2024 को कोतमा नगर के अटल चौपाटी, रेल्वे अंडरब्रिज के पास सुबह 11:30 बजे होगा समापन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे

सभी से अपील

जे.पी.जी. मित्र मंडल संभाग शहडोल के निवेदक और यात्रा संयोजक जे.पी. साहू ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं यह यात्रा देश के प्रति समर्पण, हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बनेगी, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण साधन बनेगी