नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय नंद गोपाल गुप्ता नंदी (औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश) के पुन: प्राप्ति जन्मोत्सव को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल और वैश्य समाज के संयुक्त तत्वाधान में श्री जी गौसदन सेक्टर-94, नोएडा में साहस दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की लंबी आयु के लिए भगवान शिव का रूद्राभिषेक भी किया।
मा. मंत्री नंदी के लिए पूजा करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को उनके बचपन, बम ब्लास्ट में घटी घटना और उनकी सफलता के बारे में बताया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला सलाहकार राजीव गोयल ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जीवन पर बना एक वीडियो दिखाया और कहा कि, जिस तरह मंत्री नंदी पर जानलेवा हमला किया गया और वह मृत्यु को पीछे छोड़कर संघर्ष करते हुए कैसे, वापस अपने कार्यक्षेत्र में आए, यह उनके अदम्य साहस को दर्शाता है। इसके साथ ही हम मंत्री नंदी जी की धर्मपत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साहस को भी प्रणाम करते हैं। जिन्होंने दिन-रात एक करके इतनी विषम परिस्थिति से मंत्री जी को स्वास्थ्य जीवन की ओर अग्रसर किया। उनका यह संघर्ष हमें प्रेरणा देता है कि, वक्त चाहे कैसा भी हो हम हर परिस्थिति में समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकते हैं। इसलिए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी के पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव को साहस दिवस के रूप में मनाया गया।
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अजय गोयल ने कहा कि, माननीय मंत्री नंदगोपाल नंदी जी का जीवन साहस का प्रतीक है। क्योंकि यदि उनमें साहस ना होता तो इतनी बुरी परिस्थिति से बाहर निकलना आसान बात नहीं है। वहीं, जिला अध्यक्ष एनके अग्रवाल ने कहा कि मंत्री नंद गोपाल नंदी के पुनर्प्राप्ति जन्मदिवस पर हमने भगवान शिव का रुद्राभिषेक करके उनकी लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की। उन्होंने कहा कि, मंत्री नंदी के जीवन संघर्ष से हम सबको प्रेरणा मिलती है कि, संघर्ष का दूसरा नाम ही जिंदगी है। इसलिए हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए।
साहस दिवस कार्यक्रम में महेश बाबू गुप्ता, राधा कृष्ण गर्ग, सुधीर चंद्र पोरवाल, विकास गुप्ता, प्रमोद शर्मा, अमित अग्रवाल, मनोज गुप्ता, संदीप अग्रवाल, फूल सिंह यादव, अतुल अग्रवाल समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।
