Jharkhand: उपायुक्त ने लिया संज्ञान, पीड़िता को जल्द मिलेगी मुवावजा की राशि.


दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत

पाकुड़ जिला के प्रखंड हिरणपुर के डंगा पाड़ा गांव के पुष्पा देवी पति स्वर्गीय सहदेव ठाकुर एवं उनकी पुत्रवधू तथा उनका बड़ा पुत्र सागर ठाकुर उपायुक्त पाकुड़ से मुलाकात कर अपनी समस्या को रखा। पीड़ित पुष्पा देवी ने बताया कि 6 सितम्बर 2022 को मेरा पति सहदेव ठाकुर एवं मेरा 6 वर्षीय पोता डंगा पारा कैनाल के पास एलपी ट्रक जिसमें ईटा लोड थी, सड़क दुर्घटना में दुर्घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी। परिवार में कमाने वाला मेरा पति स्वर्गीय सहदेव ठाकुर ही थे। अब उनकी मौत से हम लोगों को रहने खाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 3 महीना हो गई है परंतु मुआवजा राशि अभी तक नहीं प्रदान की गई है। उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीईओ हिरणपुर को टेलीफोन पर मुआवजा राशि चार-पांच दिन में पीड़ित परिवार को उसके घर जाकर चेक प्रदान कर चेक देते हुए फोटो उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पीड़ित परिवारों को उपायुक्त से मिलने के क्रम में राष्ट्रीय लोजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।